डेस्क- उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज अपना नामांकन कर दिया है. नामांकन करने से पहले कन्हैया कुमार ने रोड शो किया. बुलडोजर की राजनीति पर कई बार बीजेपी सरकार को घेरने वाले कन्हैया कुमार के रोड शो में बुलडोजर भी नजर आया.
अपना नामांकन भरने से पहले हवन किया. उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के गुरुओं ने उन्हें संविधान की प्रस्तावना भेंट कर, दुआ की और आशीर्वाद दिया. अपने हवन के दौरान की तस्वीरों को कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
कन्हैया कुमार के नामांकन में कांग्रेस, आप और सीपीआईएम समेत इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता शामिल है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता और इसी सीट से दो बार सांसद चुनाव जीत चुके मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी पहले ही अपना नामांकन कर चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. इस बार दिल्ली में आप और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के तहत चुनावी मैदान में उतरी हैं. कांग्रेस तीन चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है तो आप चार नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है.