पटना- भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर BJP एमएलसी ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि पवन सिंह अश्लील गानों के बादशाह हैं. उन्होंने कहा कि पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इन्होंने बिगाड़ने का काम किया है. इस बात से पूरा भोजपुरी समाज नफरत करता है.
बीजेपी नेता ने कहा कि भिखारी ठाकुर वाले भोजपुर के सम्मान को अगर किसी ने खराब करने का काम किया है तो वो पवन सिंह हैं. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी में नहीं हैं बल्कि ये आरजेडी के एजेंट हैं. ये आरजेडी की फंडिंग और इशारे पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि “पवन सिंह को जनता वोट नहीं देगी. पवन सिंह 2011 में अपने भाई को बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को लाकर मुखिया का चुनाव नहीं जितवा सके और उनको मात्र 133 वोट मिले. वहीं पवन सिंह सासंद बनने का सपना देख रहे हैं.” काराकाट की जनता सब जानती है और वहां उपेंद्र कुशवाहा चुनाव जीत रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने उसे लौटा दिया था. और किसी दूसरे सीट की मांग की थी. लेकिन ऐसा नहीं होता देख पवन सिंह निर्दलीय मैदान में उतर गए और काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.