रांची- शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल होने के बाद से काफी मुखर हो गई है. JMM पार्टी के अलावा वो अपने ससुर शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन पर निजी हमले भी कर रही हैं. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शिबू सोरेन की बड़ी बहू और दुमका से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही सीता सोरेन को करारा जवाब दिया है.
पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिशोम गुरु व आपके अपने पिता तुल्य ससुर जी आदरणीय शिबू सोरेन जी के लिए ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल तो भाजपा पार्टी के पुराने से पुराने नेता भी नहीं करते.
दरअसल सीता सोरेन ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा था कि परिवारवादी शहजादे और बाप बेटे की जोड़ी ने झारखंड को लूट का अड्डा बना कर छोड़ दिया है. लेकिन इस बार जनता ने मन बना लिया है कि महागठबंधन का सफाया हो जाएगा और पूरे झारखंड में 14 सीट पर कमल खिलेगा. हालांकि बाद में सीता सोरेन ने इस पोस्ट पर सफाई दी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने लिखा था कि अभी-अभी पता चला है कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया गया है, जो असंवेदनशील है और मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. चुनावी व्यस्तताओं के कारण मैं अपना सोशल मीडिया खुद नहीं चला पा रही हूं और इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया टीम को दी थी, जिसकी तरफ से चूक हुई है. मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की गयी है.
आगे लिखा कि मैं ये कहना चाहती हूं कि जिसने भी मेरी राजनीति को देखा है वे जानते हैं कि मैं बाबा का कितना सम्मान करती हूं. पर कुछ लोग इतने मुद्दाविहीन हैं कि इस ट्वीट का राजनैतिक फायदा उठाना चाहते हैं. झारखंड की जनता से आग्रह है कि इनकी भ्रामक बातों में न फंसे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)