रांची- JBKSS के रांची लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्रनाथ महतो को रांची पुलिस ने शनिवार को रांची समाहरणालय से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो अपना नामांकन कराने पहुंचे थे. गिरफ़्तारी रांची में विधानसभा के घेराव मामले में की गई है. इस मामले में नगड़ी थाना केस संख्या 48/22 में दर्ज हुआ था. इस मामले में देवेंद्रनाथ महतो समेत कई अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुआ था.
बता दें इससे पहले बुधवार को JBKSS के जयराम महतो को रांची पुलिस इसी मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी. जहां गिरिडीह लोकसभा सीट से बुधवार को जयराम महतो ने नामांकन दाखिल किया था. बोकारो डीसी विजया जाधव को उन्होंने नामांकन पत्र सौंपा. इसके बाद उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि बोकारो के चास में उनकी चुनावी सभा है. चुनावी सभा की इजाजत दे दी जाए. पुलिस ने इसकी इजाजत दे दी.
जिसके बाद जयराम ने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. रांची पुलिस को इस मामले में खाली हाथ लौटना पड़ा. जयराम के खिलाफ वारंट जारी था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)