डेस्क- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का आज शुक्रवार सुबह निधन हो गया. 60 साल के अतुल ने लखनऊ के मेयो अस्पताल में आखिरी सांस ली. जानकारी के अनुसार, अतुल कुमार अंजान कैंसर से पीड़ित थे. पिछले एक महीने से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मेयो अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे थे. लेकिन वो यह जंग हार गये और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
अतुल कुमार अंजान के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि अतुल कुमार अंजान के निधन से मैं स्तब्ध हूं. वो एक बहादुर और समर्पित लोक सेवक थे. उन्हें अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
बता दें कि अतुल कुमार अंजान को को भारतीय वामपंथी राजनीति का बड़ा नाम और चेहरा माना जाता था. उन्होंने साल 1977 में लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. उस समय उनकी उम्र मात्र 20 साल थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद लगातार चार बार वो लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. तेजतर्रार छात्र नेता के रूप में अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान ने अपने बोलने की कला से राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल की थी.