छपरा- सारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने आज नामांकन किया. इस मौके पर NDA के कई दिग्गज शामिल हुए. नामांकन के बाद चुनावी रैली आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. साथ ही उन्होंने सारण के लोगों से रूडी को जिताने और मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की.
रक्षा मंत्री ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि “राजनीतिक करो तो सामने से जाकर राजनीति करो ! पीछे से राजनीति करने का कोई फायदा नहीं है.” उन्होंने सांसद रूडी के बारे में कहा कि “रूडी पायलट हैं. वह लोगों को हवा में उड़ा देते हैं.”
सभा को बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि “लालू प्रसाद इस भरी दुपहरिया में एसी छोड़कर अपने बाल-बच्चों के लिए छपरा में भटक रहे हैं. हमें तो बहुत चिंता हो रही है लेकिन अब छपरा में भी 24 घंटे बिजली है, लालूजी आराम से एसी का मजा ले सकते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा,रवि शंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, संजय झा,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, छपरा सदर विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी मौजूद रहे.