रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र गांडेय में पूरी तरह एक्टिव हैं. कल्पना ने गुरूवार को अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. क्षेत्र में शहीदों को नमन किया और वोटरों से संपर्क में रहीं. लोगों से मिलने-मिलाने का कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड के वीर पुरुखों और वीरांगनाओं के संघर्ष और शहादत से हमारे जल, जंगल, जमीन और अधिकारों की रक्षा हुई है. अपना हक-अधिकार लड़कर कैसा लेना है, यह पूर्वजों ने हमें सिखाया है.
गांडेय विधानसभा की जनता से आग्रह है कि 20 मई को होने वाले उपचुनाव में तीर-धनुष पर बटन दबाकर तानशाही ताकतों को मुंह तोड़ जवाब दें. कल्पना ने कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर नारा दिया –झारखण्ड झुकेगा नहीं. इंडिया रुकेगा नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)