रांची- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का छेड़छाड़ किया गया फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस में दो मई की सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस स्पेशल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को छेड़छाड़ कर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में भेजा है.
साथ उन्हें अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है. राजेश ठाकुर को यह नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160/91 के तहत भेजा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े फेक वीडियो के मामले में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज मामले के मुताबिक 2 मई को 10:30 बजे राजेश ठाकुर को दिल्ली में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया गया है. आरोप है कि अमित शाह के खिलाफ जो फेक वीडियो चल रहा है उसे पर सोशल साइट्स पर रिट्वीट किया गया था.
दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज मामले पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा एक नोटिस जरूर प्राप्त हुआ है, लेकिन यह समझ से परे है कि आखिर वह नोटिस क्यों किया गया? राजेश ठाकुर ने कहा कि जिसे जो मन आ रहा है वह कर रहा है. अगर कोई शिकायत है तो पहले यह देखना चाहिए था कि सोशल साइट्स पर वह चीज है या नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)