रांची- गिरिडीह से JBKSS प्रत्याशी जयराम महतो को रांची पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नामांकन के बाद जयराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था.
जयराम महतो की उस समय गिरफ्तारी हुई, जब वो जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के यहां नामांकन कर लौट रहे थे. गिरफ्तारी से पहले भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी. जब पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी, तो उस समय कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया.