रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल नेता और मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बसंत सोरेन, राजद नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
बता दें कि दिसंबर 2023 में गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था. सरफराज के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई. बाद में झामुमो ने सरफराज अहमद को राज्यसभा का सांसद बनाया.
इस बीच लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई. चुनाव घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से झामुमो की प्रत्याशी रहेंगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)