डेस्क- लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को कई दिग्गज नेता नामांकन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में आज नामांकन को लेकर काफी हलचल रहेगी। बड़े नेताओं की बात करें तो लखनऊ लोकसभा सीट से आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज ही अमेठी से नामांकन करने वाली हैं।
वहीं, बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल कर रही हैं। इसके अलावा हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के खिलाफ राजद कैंडिडेट शिवचंद्र राम को भी अपना नामांकन दाखिल करना है। इसके अलावा वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
इसके अलावा शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद आज नामांकन करेंगी। इसके अलावा मोतिहारी से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह को भी आज नामांकन करना है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीँ झारखण्ड की बात करें तो गिरिध के गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन नामांकन करेंगी. पर्चा दाखिल करने के बाद सभा का आयोजन होगा. सभा में मुख्यमंत्री के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. नामांकन को लेकर कल्पना सोरेन रविवार की शाम को ही हवाई मार्ग से गिरिडीह पहुंच चुकी हैं. आज वह उत्सव उपवन से अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने निकलेंगी.