रांची- झामुमो ने गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनाया है वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट के बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर मोहंती को उम्मीदवार होंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दोनों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिए.
कल्पना सोरेन पहली बार इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में गांडेय उपचुनाव के माध्यम से प्रवेश करेंगी. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती निर्दलीय से लेकर आजसू, जेवीएम, भाजपा और झामुमो के झंडे तले राजनीति कर चुके हैं. 2019 में झामुमो उम्मीदवार के रूप में बहरागोड़ा से भाजपा उम्मीदवार कुणाल सारंगी को 60 हजार से अधिक मतों से हरा कर विधानसभा पहुंचें थे. अब इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सीट से उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो से होगा.
समीर मोहंती के नाम की घोषणा के साथ ही झामुमो ने सभी पांच लोकसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. राजमहल से विजय हांसदा, दुमका से नलिन सोरेन, गिरिडीह से मथुरा महतो, सिंहभूम से जोबा मांझी और जमशेदपुर से समीर मोहंती झामुमो के उम्मीदवार हैं. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन झामुमो और इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवार होंगी. झामुमो की ओर से आज दोनों उम्मीदवार के नाम घोषित होने के बाद राज्य में इंडिया ब्लॉक ने सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)