पटना- कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने खुले मंच से कहा था कि लालू प्रसाद ने कितने ज्यादा बाल-बच्चे पैदा कर लिए। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर अब तेजस्वी यादव का रिएक्शन आया है।
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह बयान दिया है, उनसे हाथ जोडकर विनती है कि वे हमारे अभिभावक हैं और बुजुर्ग भी हैं। हम पहले भी उनका सम्मान करते थे और आगे भी करते रहेंगे। उन्हें पूरा अधिकार है, वह कुछ भी कह सकते हैं। जो मन करे कहें। वह जो कुछ भी कहेंगे, मेरे लिए आशीर्वाद होगा। लेकिन क्या व्यक्तिगत बातें बोलने से बिहार के लोगों को किसी तरह का फायदा होगा? उनको जो बोलना है, बोल सकते हैं। लेकिन ऐसी बातें उन्हें नहीं बोलना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में मुद्दे की बात होनी चाहिए। यह लोकसभा का चुनाव है और हमलोग आजकल उनका भाषण सुन रहे हैं। लेकिन वह भाषण में क्या बोल रहे हैं? कौन उनको इस तरह का भाषण लिखकर दे रहा है और वह क्या बोल रहे हैं? इस तरह की बातें किसी की समझ में नहीं आ रही हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी बातें बोल रहे हैं जैसे लग ही नहीं रहा है कि यह लोकसभा का चुनाव चल रहा है। यहां किसी परिवार की लड़ाई चल रही है क्या? वर्ष 2020 में भी उन्होंने हमारे और हमारे परिवार को लेकर भद्दी बातें कही थी। लेकिन मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि वह स्वस्थ्य और सुखी रहें।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)