रांची- 21 अप्रैल को रांची में झामुमो की अगुवाई में उलगुलान न्याय महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में महागठबंधन के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. लेकिन रैली से पार्टी के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम ने किनारा कर लिया है। साथ ही लोबिन ने कई किया है.
लोबिन ने कहा है कि आखिर इस रैली में क्यों जाएं. ऐसी क्या कमजोरी आ गयी है झामुमो में. वे शनिवार को पाकुड़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज पूरे गठबंधन के साथ उलगुलान किया जा रहा है.
अगर ऐसा कुछ था भी तो इसके लिए झामुमो अकेला ही काफी था, फिर सवाल किया कि क्या झामुमो इसके लिए अकेला सक्षम नहीं था. आगे कहा कि झामुमो सहयोगी दलों और गठबंधन के साथ उलगुलान करे, वह स्वतंत्र है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का केस अभी कोर्ट में है. आगे जो होना है, होगा ही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि गुरुजी ने अकेले झारखंड राज्य के लिए आंदोलन कर रहे थे, तब तो कोई उनके साथ नहीं था. कोई गठबंधन नहीं था. लेकिन वह सच्चाई की लड़ाई थी. उनकी अगुवाई में कई लोगों ने अपनी कुर्बानी दी. कई लोगों पर केस भी चला. बहुत बच्चे अनाथ भी हुए. फिर राज्य अलग हुआ. तो फिर किस बात की कमजोरी है झामुमो में. ऐसी क्या जरूरत पड़ गयी उलगुलान करने की. हम महारैली में जानेवाले नहीं हैं.