पटना- बिहार के दरभंगा में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो पंद्रह अगस्त को आजादी के दिन एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम उनकी सरकार करेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन को जीताने की अपील की.
तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी ललित यादव के नामांकन में भाग लेने शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने संबोधन भाषण में कहा कि आप सब लोगों से अपील है कि इंडिया गठबंधन को जीताएं. तेजस्वी यादव ने जो कहा वो किया. बिहार में हमने मात्र 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी. वो तो चाचा जी पलट गए, नहीं तो दस लाख लोगों को नौकरी देते.
तेजस्वी ने आगे कहा कि दरभंगा के लोग बीजेपी से ऊब गए हैं. दरभंगा के सांसद को भागना चाहते हैं. बीजेपी को भगाओ संविधान को बचाओ, बीजेपी को भगाओ नौकरी पाओ जैसे भी नारे लगाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)