पटना- बिहार के 4 सीटों पर पहले चरण में मतदान समाप्त हो चुका है. इसे लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. चारों सीटों औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो चुका है.
बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 46.32% मतदानलोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई. बिहार के नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत से हो रहा है. पिछली बार सभी चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)