पटना- भोजपुरी स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में कूद पड़े हैं. उन्होंने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. किस पार्टी से लड़ेंगे या फिर निर्दलीय ही भाग्य आजमायेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन पवन सिंह सोशल मीडिया के जरिए जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है विकास मेरा कर्म-सेवा मेरा धर्म काराकाट लोकसभा क्षेत्र के माटी चंदन समझ के हम लगा लेले बानी! रउवा सभे हमके आपन बनालीं काहें कि हम रउवा के आपन बना लेले बानी. आपका नेता आपका बेटा पवन सिंह.
साथ ही पवन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कहते नजर आ रहे हैं कि “आप सभी को प्रणाम. मैं पवन सिंह आ रहा हूं काराकाट. सर सजदे में है दिल में सेवादारी है काराकाट की मिट्टी मुझे मां जैसी प्यारी है. आपका आशीर्वाद प्यार और दुलार मिले बस इतनी चाहत हमारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था पर उन्होंने लड़ने से इनकार कर दिया. पवन सिंह आरा से लड़ना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने काराकाट से लड़ने के संकेत दिए और अब साफ कर दिया है कि यहां से अपनी किस्मत आजमाएंगे. एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पवन सिंह चुनौती देंगे