पटना- बिहार की 4 और देश भर की 102 लोकसभा की सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो. लिहाजा, आज शाम पांच बजे से चुनावी शोर थम जायेगा. 19 अप्रैल को बिहार के गया, जहानाबाद, नवादा और औरंगाबाद में पहले चरण की वोटिंग होनी है.
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से चुनाव प्रचार में तेजी दिख रही है. सभी बड़े ली़डर अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में डटकर प्रचार कर रहे हैं. शाम 5 बजे के बाद लाउड स्पीकर से प्रचार नहीं होगा. सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे.
चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारी पूरी कर रखी है. पोलिंग पार्टियों को आज से ही रवाना किया जाने लगेगा. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले 4 जून तक लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)