रांची- लैंड स्कैम केस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से रांची PMLA की विशेष कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. उनकी याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.
इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. बता दें कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में सात घंटे से ज्यादा देर तक हुई पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
इस केस में मोहम्मद सद्द्दाम को मिलाकर तीन गिरफ़्तारी हो चुकी है. ED हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दायर कर चुकी है. जिसपर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)