डेस्क- भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार मेनका गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की दावेदारी पर प्रतिक्रिया दी है. मेनका ने रॉबर्ट को लेकर तंज कसा है कि देश दामादों से आगे बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा को राजनीति का अनुभव नहीं है.
एक टीवी चैनल से बातचीत में मेनका गांधी ने कहा कि वो कुछ कहें, यह उन पर निर्भर करता है. सुल्तानपुर सांसद ने कहा कि वह अमेठी से अच्छे उम्मीदवार नहीं होंगे. उनको राजनीति का कोई अनुभव नहीं है. देश इससे आगे बढ़ चुका है.
बता दें कि इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. एक सवाल के जवाब में कहा कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से राजनीतिक पुकार आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया और वहां पोस्टर भी लगने शुरू हुए. अब दूसरी जगह भी पोस्टर लग रहे हैं. उन्होंने देखा है कि गांधी परिवार ने इस देश के लिए कितना किया है, करते आए हैं और करते रहेंगे. उनको लगा कि अगर इस चुनाव में मैं अमेठी से लडूं।
वहीं, स्मृति ईरानी पर बोलते हुए वाड्रा ने कहा कि स्मृति को सांसद बनाने की जो भूल चूक हुई है. उससे अमेठी के लोग आगे बढ़ेंगे और मुझे भारी बहुमत से जिताएंगे. लेकिन, मैं किसी को चुनौती देने के लिए नहीं लडूंगा.
हालांकि, स्मृति ईरानी ने संसद में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया और बेबुनियाद आरोप लगाए. वह महिला हैं, मैं उनका आदर करता हूं पर अगर कोई भी ऐसे आरोप लगाते हैं तो साबित करना बहुत जरूरी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)