पटना- बिहार की राजनीति दिलचस्प होती नजर आ रही है. एक और जहां पूर्णिया को लेकर पहले ही बवाल मचा है वहीँ, अब भोजपुरी सिने जगत के स्टार पवन सिंह की भी राजनीति में एंट्री हो गई है.
पवन सिंह ने काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है. बुधवार (10 अप्रैल) को एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. ज्यादा संभावना है कि वह इस सीट से निर्दलीय ही लड़ेंगे.
इसके साथ ही पवन सिंह ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर और बीजेपी के सिंबल भी अपने एक्स अकाउंट से हटा दिया है. ऐसे में साफ है कि पवन सिंह बीजेपी से नाराज हो गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बीजेपी ने आसनसोल सीट से पहले पवन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था.
बुधवार को बीजेपी ने आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बना दिया. उधर पवन सिंह इस उम्मीद में थे कि उन्हें कोई और सीट मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरकार पवन सिंह ने खुद ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)