मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके के मझौलिया हाइवे पर एक चलती बस आग का गोला बन गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि बस में सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पटना जा रही थी. तभी अचानक बस में आग लग गयी. बस में 30 यात्री सवार थे. बस जैसे ही मझौलिया के पास पहुंची, बस से धुआं निकलना शुरू हो गया.ड्राइवर ने बिना देर किए बस रोकी और नीचे उतरकर देखा तो बस में आग लगी थी. जिसके बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा.
आग लगने की बात सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. घबराए यात्री कूद-कूदकर भागने लगे. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया। बस कंडक्टर ने आग लगने की खबर सदर थाने को दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं.करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)