पटना- पटना में बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से व्हाट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेज कर रंगदारी मांगा है. रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. मामला पटना के दानापुर क्षेत्र का है. यहां गोला रोड के टी पॉइंट के पास हरि कृष्णा ज्वेलर्स नामक से कुणाल कुमार की शॉप है. उन्हें व्हाट्सऐप पर धमकी दी गई. इसमें दो लाख रुपये मांगे गए हैं. दो दिन में रुपये न देने पर धमकी देने वालों ने जान से मारने की बात कही है.
ज्वेलरी शॉप के मालिक ने इसकी जानकारी दानापुर थाना पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस रंगदारी मांगने वाले की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि रंगदारी मांगने वाले ने व्हाट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेजकर पैसे मांगे गए हैं. इस संबंध में दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और रंगदारी मांगने वाले की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.