लातेहार- लातेहार के हेसला गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक को घर में घुसकर गोली मारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान ओमप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश गुप्ता ऑटो ड्राइवर थे. शनिवार की रात वह खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान परिवार के लोगों को अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वहीं ओमप्रकाश के भी चीखने की भी सुनाई पड़ी. आवाज सुनकर परिजन उठकर कमरे से बाहर आए तो देखा कि ओमप्रकाश लहूलुहान पड़े हुए हैं. इसके बाद परिजन रात में ही ओमप्रकाश को बालूमाथ अस्पताल ले गये. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया.
ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि, परिजन यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ओम प्रकाश की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की? मृतक ओमप्रकाश की पत्नी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. रात को खाना खाने के बाद सभी लोग कमरे में सो गये. मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब 10-11 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी और चीखने की भी आवाज आयी. आवाज सुनकर जब वे कमरे से बाहर निकली तो देखा कि ओम प्रकाश घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)