पटना- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं और विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. जन विश्वास यात्रा के जरिए तेजस्वी लोगों को सरकार के खिलाफ गोलबंद कर रहे हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा शनिवार को नवादा पहुंची, जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा फिर से एक बार पलट गए। उनके पलटने की आदत है इसलिए फिर से वो एक बार पलट गए। मगर इस बार उन्हें सबक जरूर सीखना है, इसलिए पटना में 3 मार्च को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने नवादा के लोगों को रैली में आमंत्रित करते हुए कहा कि नीतीश और भाजपा की सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंकना है। तेजस्वी ने कहा कि जनता को किये गए सभी वादों को महज 17 महीने में पूरा करने की कोशिश की। नौकरी बहाली से लेकर विभागों की समीक्षा की। अपने विभाग में ईमानदारी से काम किया। देर रात को अस्पतालों में जाकर दौरा किया। कमियों को दूर करने का प्रयाय किया गया, इसलिए जनता सब जानती है कि किसने काम किया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि नवादा के आईटीआई मैदान में बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए मौजूद थे। भीड़ इतनी हो गई कि उसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। जनसभा में तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, मनोज झा समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।