यूपी- चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र को प्रशासन ने नोटिस थमाया है. छात्र यूनिवर्सिटी में शोध का विद्यार्थी है. आरोप है कि छात्र राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल हुआ था.
21 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कानपुर पहुंची थी. चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में पढ़ने वाला छात्र सौरभ सौजन्य राहुल राहुल गांधी के रोड शो में शामिल हुआ था. वो यूनिवर्सिटी में शोध छात्र है. इसके पहले उसने कॉलेज में राहुल के समर्थन में एक रैली भी निकली थी. यह रैली लेकर वो राहुल के जुलूस में शामिल होने पहुंचा था. इसी को लेकर छात्र को नोटिस दिया गया है.
कॉलेज प्रशासन ने नोटिस देकर मेरे व्यक्तिगत अधिकारों का हनन किया है. छात्रावास के अधीक्षक का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की नियमावली है कि कोई भी छात्र यहां पर किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा. सौरभ ने छात्रावास में ही रैली निकाली थी. इसलिए उनको नोटिस देकर चेतावनी दी गई है. इस मामले में छात्र सौरभ ने भी अपना पक्ष रखा है. छात्र का कहना है, यह मेरा व्यक्तिगत मामला था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)