पटना- बिहार फ्लोर टेस्ट हो गया है. NDA की सरकार बन गई है लेकिन वहां राजनीतिक ड्रामा जारी है. पहले जेडीयू विधायक बीमा भारती का अपहरण की अफवाह, उनके पति और बेटे की गिरफ़्तारी, जेडीयू के ही विधायक डॉ. संजीव को नजरबन्द किये जाने का आरोप और अब बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र की गिरफ्तारी.
खबर है कि बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उन्हें अपने बेटे का एनकाउंटर का डर सता रहा है. जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ दरभंगा में पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. उन्होंने ने केवटी मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन पर 40 हजार घुस मांगने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा विधायक ने कहा है कि आठ घंटे बीत जाने के बाद भी उनके पुत्र का सुराग नहीं है. बता दें कि मिश्री लाल यादव भाजपा के वही विधायक है, जिनके बारे में फ्लोर टेस्ट से पहले गायब होने की खबर सुर्खियों में आई थी.
वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि रात के 12 से 1 के बीच नवादा के रजौली थाना से पुलिस धीरज यादव को लेकर चली है और 8 घंटे होने को चले है. धीरज को पुलिस कहां रखा है. उसकी कोई जानकारी नहीं है. केवटी थाना के प्रभारी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. धीरज के मोबाइल को भी पुलिस ने सीज कर रखा है. जिसके कारण किसी प्रकार का पता नहीं चल पा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा है कि 11 फरवरी को अभियुक्त धीरज यादव को नवादा जिले से दरभंगा लाया गया है. कल उन्हें नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के पिता बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के द्वारा पुलिस पर लगाए जा रहे सारे आरोप में बुनियाद हैं. धीरज कुमार को सुरक्षित दरभंगा लाया गया है. दरभंगा लाने के बाद उनका मेडिकल कराया गया है. विधिवत कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.”-