डेस्क- कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद अशोक चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. एक दो दिन में मैं तय करूंगा कि आगे क्या करना है. मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है, लेकिन अब विकल्प तलाश रहा हूं. चव्हाण ने कहा कि मैंने प्राथमिक सदस्यता और विधायक दल एवं कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया है. मैंने फिलहाल किसी विशेष पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरी किसी कांग्रेस विधायक या नेता से बात नहीं हुई है. मैं पार्टी के मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करूंगा. पीएम के श्वेत पत्र और मेरे इस्तीफे का कोई संबंध नहीं है.
अशोक चव्हाण ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भेजे अपने पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया. इसके तुरंत बाद अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल दिया. पहले उनके बायो में सीडब्ल्यूसी सदस्य और कांग्रेस पार्टी का नाम था जिसे अब हटा लिया गया है.
कहा जा रहा है कि वह बीजेपी से राज्यसभा जा सकते हैं. उनके साथ 10 से 12 विधायक भी पाला बदल सकते हैं. बता दें इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा कुछ समय पहले कांग्रेस को छोड़ चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अशोक चव्हाण के कदम पर शिवसेना UBT उद्धव ठाकरे ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं अशोक चव्हाण को लेकर हैरान हूं, वह कल तक सीट बंटवारे में हिस्सा ले रहे थे और अचानक उन्होंने क्या बदल लिया. मुझे लगता है कि वह राज्यसभा के लिए गए हैं, हर कोई अपने बारे में सोच रहा है.’