रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम अगले तीन दिन तक और पूछताछ करेगी. ईडी की विशेष अदालत ने सोमवार को इसकी अनुमति दे दी. गौरलतब है कि इससे पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया था और चार दिन की रिमांड मांगी. जिसके बाद अदालत ने ईडी को तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दी.
सुनवाई में ईडी ने सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत पेश किए थे, उससे ईडी के आरोप और मजबूत हो गए हैं. पिछली बार ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हेमंत सोरेन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में दूसरी बार भी ईडी के सवालों का जवाब हेमंत सोरेन ने दिया या टालते रहे. ईडी पिछले कुछ दिनों से हेमंत सोरेन के अलावा भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, बड़गाई अंचल के तत्कालीन भू-राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप से पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ईडी को कई जानकारियां मिली हैं.
बता दें, इससे पहले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को दो बार पांच-पांच दिनों यानी 10 दिनों की रिमांड पर लिया था. वहीं आज रिमांड अवधि खत्म हो रही है जिसके बाद फिर से ईडी की टीम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचाया गया है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने और तीन दिनों की रिमांड दे दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)