पटना- बिहार में 12 फ़रवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. विश्वासमत के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी दलों की बैठकें जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर राजद विधायकों की बैठक हुई जहां वाम दलों के विधायकों की भी मौजूदगी रही.
मीटिंग के बाद RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बहुमत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब विधानसभा को भंग करेंगे। भाई वीरेन्द्र ने पार्टी के विधायकों से अपील की है कि वो किसी झांसे में ना आएं। कोशिश 20 महीने पहले विधायकी खत्म करने की हो रही है। हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वोट ना भाट अंग्रेजी बाजा जब रहेंगे तो हमही राजा..भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी के लोग समाजवादी लोग होते हैं. उसमें कभी टूट नहीं होती है. इसीलिए हमारे पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. खेल तो होना ही है और इसका जवाब हम 12 तारीख को शाम में देंगे कि कैसे क्या कुछ हो रहा है, क्या कुछ हुआ है. हमारी पार्टी में सभी लोग एकजुट हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)