रांची- भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी रांची पहुंच चुके है. रांची में वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे जहां उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी धुर्वा स्थित शहीद मैदान के लिए रवाना हुए. और वे शहीद मैदान पहुंच गए है. यहां पर रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, बंधु तिर्की, माले के विनोद सिंह, इरफान अंसारी, मिथलेश ठाकुर, दीपिका पांडे, अम्बा प्रसाद, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड संकृति के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया.
शहीद मैदान में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस की साजिश को रोकने के लिए सरकार को बधाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने देश में नफरत-हिंसा फैला रखी है भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल है इसे लेकर लोगों ने मणिपुर से महाराष्ट्र की यात्रा के लिए आग्रह किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में यात्रा को सफल बनने में लोगों ने सहयोग किया. देश में कम से कम 50 प्रतिशत ओबीसी के लोग हैं तेलंगाना में जनगणना का वायदा पूरा किया गया. आगे राहुल गांधी ने कहा कि HEC के खिलाफ अन्याय हो रहा है. HEC का गला घोटा जा रहा है बीजेपी चाहती है HEC काम नहीं करें.
वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार प्राइवेट यूनिट है केंद्र सरकार HEC को अदानी को दे देना चाहती है. HEC के लोगों को तंग किया जा रहा है. HEC को प्राइवेट करने की कोशिश की जा रही है. दलित आदिवासी और पिछड़ों से चोरी की जा रही है. अदानी की कंपनी में पिछड़ा दलित आदिवासी नहीं मिलेगा. देश की रक्षा सेना करती है सभी कॉन्ट्रैक्ट किसी एक व्यक्ति को दिया जा रहा है. हिंदुस्तान की सरकार 10 रुपया खर्च करने के लिए 90 लोगों से निर्णय लेती है. ऐसे निर्णय में आदिवासी दलित और पिछड़े को नहीं रखा जाता है.
राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा से कुछ नहीं होने वाला, पिछले 10 सालों में नफरत बढ़ी हैं और इन 10 सालों में सिर्फ अदानी का पैसा बढ़ रहा हैं झारखंड में आदिवासी सीएम भाजपा को पसंद नहीं. इसलिए हेमंत सोरेन को हटाया गया. लेकिन फिर भी झारखंड में सरकार बच गई. ईडी, सीबीआई से जनता की आवाज को बंद करना चाहते है. वहीं सभा को अपने संबोधन में राहुल गांधी ने सरना कोड देने का वायदा किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)