रांची- आखिरकार छह दिन खामोश रहने के बाद बीमार चल रहे झामुमो प्रमुख और पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने अपनी चुप्पी तोड़ी. पिता का दर्द छलकता नजर आया. अपने बेटे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मीडिया को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे बेटे को साजिश के तहत जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि जब-जब आदिवासी लड़ते हैं, उसे जेल भेज दिया जाता है. अब हमें एक होकर फिर लड़ना होगा. जो हमें तंग और परेशान कर रहे हैं, उनको लड़कर हराना होगा.