पटना- बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है. तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल से लिखा है कि “राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहा है. श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है. सियावर रामचंद्र की जय”.
बता दें कि इससे पहले भी तेज़ प्रताप राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था. उन्होंने डीएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमको सपना आया है कि राम जी 22 जनवरी को धरती पर नहीं आयेंगे. यह लोग ढोंगी लोग हैं.
इससे पहले भी उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा था कि ” भगवान राम का आगमन तभी होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का पताका फहराए जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)