सरायकेला- झारखंड के सरायकेला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर खुद को जिंदा जला लिया। प्रेमी के घर वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था जिससे हताश प्रेमिका ने प्रेमी के घर के सामने ही अपनी जान दे दी।
मृतका की पहचान सोनी लोहार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोनी लोहार का बीएसएफ जवान भोला मुदी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि बीएसएफ जवान के परिजनों को दोनो का रिश्ता मंजूर नहीं था। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
बताया जा रहा है कि सोनी लोहार कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार की रिश्तेदार थी, जिसके कारण लड़के के परिजनों को यह रिश्ता कबूल नहीं था। बुधवार को प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर पहुंची और खुद को आग के हवाले कर दिया। लड़की जलती रही लेकिन किसी ने उसे बचाने तक की कोशिश नहीं की। जबतक पुलिस मौके पर पहुंची युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)