रांची- देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. आज ही के दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. उत्तरायण को देवता का दिन कहा जाता है. आज से सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते है. इसलिए इस पर्व को मकर संक्रांति कहते है. इस मौके पर गंगा और तमाम पवित्र नदी तालाब में लोग स्न्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.
सूर्य के उत्तरायण होते ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. हिन्दू धर्म के अनुसार, आज सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने जाते है. इसलिए भी इस दिन का बहुत महत्व है. मकर संक्रांति पर स्नान, दान, पूजा-पाठ का बड़ा महत्व है. साथ ही इस दिन दही-चूड़ा, गुड़ और तिल का भोग भी लगाया जाता है और ग्रहण भी किया जाता है. इसके अलावा नए चावल से बनी खिचड़ी बनाई जाती है. खिचड़ी भगवान् को भोग लगाया जाता, दान किया जाता है और स्वयं भी ग्रहण किया जाता है.
माना जाता है कि इस दिन तिल का सेवन करना काफी शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन सूर्य का मकर में प्रवेश होने से ही सारे शुभ काम शुरू हो जाते हैं. जैसे शादी विवाह, बच्चों का मुंडन सहित अन्य शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है. कहा जाता है कि इस दिन गुड़, तिल और बाजरे आदि का दान करने से भगवान सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं. पौष पूर्णिमा के बाद दूसरा बड़ा स्नान पर्व मकर संक्रांति का माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु गंगा और अन्य पावन नदियों के तट पर स्नान और दान करते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)