रांची- देवघर जिले के पूर्व एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने देवघर के पूर्व डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को सुभाष चंद्र जाट में इससे संबंधित पत्र लिखा है. 20 पन्ने के लिखे पत्र में सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि देवघर जिले के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री गोड्डा लोकसभा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हमेशा टारगेट किया करते थे. इतना ही नहीं निशिकांत दुबे को जबरन गिरफ्तार करने का अक्सर दबाव बनाते थे. सुभाष चंद्र जाट वर्तमान में सीबीआई मणिपुर हिंसा की जांच के के लिए प्रतिनियुक्त किये गये है.
पत्र में कहा गया है कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोकसभा समिति के सामने निशिकांत दुबे के खिलाफ गलत शिकायत करने का भी दबाव बनाया था. लिखे पत्र के मुताबिक, लोकसभा समिति सांसद द्वारा मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ लाये प्रिविलेज मोशन की जांच कर रही थी.
सुभाष चंद्र जाट ने लिखे पत्र में यह भी कहा है कि देवघर जिले के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री निशिकांत दुबे के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई करने का दबाव बनाते थे, लेकिन बार-बार एसपी द्वारा मना किए जाने पर वे नाराज हो जाते थे. वहीं सांसद जब देवघर से बाहर किसी दौरे पर जाते थे तो वे उनके लिए सुरक्षा और गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाते थे. भजंत्री ने सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ्तारी के लिए 31 जुलाई 2023 को काफी दबाव बनाया था और उन्हें देवघर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने को भी कहा था. उस वक्त सांसद एसिड पीड़ित से मिलने के लिए दुमका जा रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुभाष चंद्र जाट में अपने पत्र में आगे लिखा है कि मंजूनाथ भजंत्री जिला थाना प्रभारी और जांच अधिकारी से गुप्त फाइलें मंगवाते थे, वे एसपी के मना करने के बावजूद जबरन फाइल पढ़ते थे. उन्होंने सांसद दुबे का कभी भी सहयोग नहीं किया. वहीं भजंत्री ने सांसद के खिलाफ मधुपुर थाना में दर्ज एक मुकदमे में भी जबरन गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था साथ ही वे एसपी सुभाष पर सांसद का पक्ष लेने का भी आरोप लगाते थे.