रांची- रांची साइबर सेल ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी, झारखंड और बिहार सहित पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र समेत देशभर के कई लोगों को मिलाकर 20 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी कर चुका है. अपराधी बिहार के मुज्जफरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अपराधी का नाम शशि शंकर कुमार उर्फ विक्की है
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को उसके मोहल्ले के लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा मानते थे। बताया जा रहा है कि वह ठगी के पैसों से विदेश में जाकर अय्यासी करता था। आरोपी क्रिप्टो करेंसी और बिट कॉइन के जरिए लोगों को रातों रात अमीर बनाने की बात करता था और लोगों को झांसे में लेने के लिए वह नोटों को फाड़ता और फड़वाता था हालांकि फाड़े गए नोट नकली करेंसी होते थे लेकिन इतने शातिराना अंदाज में वो नोटों को फड़वाता था कि लोग समझ ही नहीं पाते थे.
गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देते हुए डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता ने बताया कि बोकारो जिले के रहने वाले व्यक्ति से 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था जिसके बाद जांच में शशि का हाथ मिला और फिर उसे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से कई टेक्निकल साक्ष्य मिले है जिसके आधार पर सीआईडी ने उसे गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक राउटर, 02 सिम, 01 पासबुक, 04 चेकबुक बरामद किए गए हैं. वहीं कुछ और आरोपियों के नाम सीआईडी को मिले है जिन्हे जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम प्रयासरत हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)