रांची- ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवीं बार समन भेजा है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर यह कहा है कि जमीन घोटाले मामले में उनका बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है. जांच एजेंसी ने समन में यह भी लिखा है कि आपको पीएमएल की धारा 50 के तहत बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है. वे खुद तिथि, समय और जगह बताये. उनके बताये गए स्थान और समय पर ईडी के अधिकारी आकर उनसे पूछताछ करेंगे. इसके लिए हेमेत सोरेन को कार्यालय में लिखित जानकारी देने को कहा गया है. यह जगह दोनों पक्षों के लिए उपयुक्त होनी चाहिये.
ईडी ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस पत्र को समन के रूप में ही समझा जाए. ईडी के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बड़गाई जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करनी है, इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करना बेहद आवश्यक है. बयान दर्ज नहीं होने की वजह से जांच प्रभावित है.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय के छह समन भेजने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा है. ईडी ने भेजे पत्र को सातवां समन करार दिया है. बताया जा रहा है कि पत्र शुक्रवार को सीएम के पास भेजा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके पहले ईडी की ओर से छह बार समन जारी किए गए थे और उन्हें एजेंसी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था. उन्हें 14 अगस्त 2023 को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके बाद 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर और 12 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था. लेकिन सीएम ईडी के इस बुलावे पर भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे