बक्सर- बिहार के बक्सर में एक लापता बुजुर्ग व्यक्ति की दो हफ्ते की खोज के बाद आज उनकी कंकाल मिली है.घटनास्थल से कपड़े और जूते भी बरामद किये गये हैं जिसके आधार पर कंकाल की पहचान की गयी.
बताया जा रहा है परिचित लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। जिसके घटना की जानकारी इनके दोनो बेटो को दी गई जो विदेश में रहते है जब उन्हें पता चला कि उनके पिता 11 दिसंबर से गायब है तो उन्होंने अपने परिचितों से बात की और पिता की तलाश करने को कहा। उनलोगों ने उन्हें काफी ढूंढा लेकिन बुजुर्ग का कोई अता-पता नहीं चल सका। 12 दिन बाद गांव के लोगों की नजर आहर में पड़े एक नरकंकाल पर गई।
जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कपड़ा और जूता बरामद किया जिसके आधार पर मृतक की पहचान 85 वर्षीय गुप्तेश्वर महतो के रुप में हुई.जानकारी अनुसार मानसिक तौर पर कमजोर थे ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि आहर के पास शौच के लिए गये होंगे और इस दौरान पैर फिसलने की वजह से आहर में गिरने से उनकी मौत हो गयी होगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)