नालंदा- बिहार के नालंदा में दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. साथ ही बीच बचाव करने गई पुलिस पर भी स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी के साथ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगमा गांव में सड़क पर नाली का पानी गिराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते गुटो के बीच लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब दल बल लेकर पहुंची और लोगो को समझने की कोशिश की तभी असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ.
घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ था. बावजूद सड़क के ऊपर से नाली का पानी बहाया जा रहा था. मना करने पर भी नहीं मान रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मिट्टी भरकर सड़क को उचा कर दिया था. लेकिन एक पक्ष ने उस मिट्टी को भी काट दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, घटना के संबंध में सीओ ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है.उन्होंने बताया हंगामा करने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हालात शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है