बेगूसराय- बेगूसराय में शराब तस्करों ने एक दारोगा की हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब गुप्त सुचना पर दरोगा वाहन की जांच करने गए थे. इसी बीच एक कार को जब रोका गया तो रुकने की बजाय ड्राइवर ने गाडी की स्पीड बढ़ा दी. दरोगा वाहन की चपेट में आ गए और वहीं उनकी मौत हो गई. मृतक दारोगा की पहचान खमास चौधरी के रूप में की गयी है जो नावकोठी थाने में तैनात थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में मातम का माहौल कायम हो गया है। वहीं, इस घटना के बाद परिजन भी शोकाकुल हैं.
इस घटना के लिए परिजनों ने प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा है कि इस शराबबंदी को खत्म कर दीजिये या तो चलना है तो सही ढंग से चलाया जाये।उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मांग है की जब पुलिस टीम को गस्ती में भेजा जाता है तो जवानों की संख्या अधिक होनी चाहिए। कितनी कम संख्या होने की वजह से यह घटना हुई है। मेरा मानना है की इस मामले में प्रसाशन से भी भूल हुई है। इनकी तीन बच्ची है जिनकी शादी भी नहीं हुई है तो उन्हें कौन सहारा बनेगा। इस विषय में सरकार को गंभीर होना चाहिए और गस्ती दल के लिए एक कठोर नियम तय करना चाहिए।
बता दें कि देर रात करीब साढ़े बारह बजे दरोगा ने एक कार को रुकने का संकेत दिया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन की गति बढ़ा दी और खामस चौधरी को टक्कर मार दी. जिसके बाद खामस चौधरी नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। 52 वर्षीय खामस चौधरी मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतर्गत अरिया गांव के रहने वाले थे।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)