देवरिया- यूपी के देवरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस कांस्टेबल ने एक स्कूल की टीचर के साथ पहले तो रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर पैसों के लिए ब्लैकमेल भी करता था. वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर महिला टीचर से कई बार उसने 5 से 10 हजार रुपये तक अपने खाते में डलवाए. इतना ही नहीं ब्लैकमेलिंग कर महिला टीचर का शोषन भी करता रहा. पीड़िता शहर के एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में टीचर के पद पर कार्यरत है. बताया जा रहा है कि पति से वैचारिक मतभेद के चलते उसकी पहली शादी टूट गई थी.
पीड़िता ने मामले की शिकायत दर्ज कर बताया की मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का विज्ञापन दिया था. जिसके बाद सिपाही से उसकी मुलाकात हुई. आरोपी अरविंद कुमार जायसवाल ने फोन कर बताया कि वह वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस में मुंशी के पद पर तैनात है. इसके बाद उसने महिला की नौकरी के बारे में पूछा फिर उसने शादी की इच्छा व्यक्त की. पीड़िता ने कहा कि तलाक के बाद वह शादी करेगी. इसके बाद वो इंतजार करने के लिए तैयार हो गया. लेकिन 11 नवंबर 2021 को अरविंद का अचानक फोन आया. उसने बताया कि वह जरूरी काम से देवरिया आया है और होटल में रुका है और वह उसके परिवार से मिलना चाहता है. पीड़िता ने कहा कि उसके माता व भाई गोरखपुर में मिलेंगे और वह पूछते-पूछते उसके घर पहुंच गया. जिसके बाद उसने धोखे से नशीला पदार्थ उसे पिला दिया और वो बेहोश हो गई. इसके बाद अरविंद ने शारीरिक संबंध बनाया और वापस अपने होटल पर चला गया।
इस घटना पर जब उसने आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं है शादी तो करना ही है चिंता मत करो लेकिन इस दौरान लगातार अरविंद फोन करता रहा 12 नवंबर 2022 को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा नग्न वीडियो बना लिया है. तत्काल 10 हजार रुपये की जरूरत है पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे.इसी तरह वह 26 नवंबर इसी तरह वह 26 नवंबर 2022 को 27 नवंबर 2022 को रुपये 5 हजार और 2500 फोन पे से ट्रांसफर किए और 6 अगस्त 2023 को फोन कर धमकी दिया कि तुम सरकारी अध्यापक हो और तुम तीन महीने के अंदर 5 लाख व्यवस्था नहीं करोगी तुम्हारे सारे वीडियो वायरल कर देंगे. इस तरह वह लगातार शारीरिक शोषण मानसिक शोषण आर्थिक शोषण करते हुए ब्लैकमेल करता रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़िता की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही अरविंद जायसवाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुदकमा दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.