पटना- भारी सुरक्षा के बीच भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित आवास और कॉलेज पर ED ने दबिश दी है. आरोप है कि ईडी द्वारा जब्त जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है. इसी की जाँच के लिए शनिवार को पटना से टीम पहुंची है. यह आवास और कॉलेज बिहार टॉपर के मुख्य आरोपी बच्चा राय उर्फ़ अमित कुमार का है. बिहार टॉपर घोटाला के मुख्य आरोपी बच्चा राय ऊर्फ अमित कुमार के पास भारी मात्रा में कैश मिलने का अनुमान है. पैसे गिनने की 2 मशीन ईडी ने मंगवाई है.
बताया जा रहा है कि टॉपर घोटाले में ईडी ने बच्चा राय की 42 डिसमिल जमीन को अटैच किया था और ईडी ने उक्त जमीन पर अपना बोर्ड भी लगाया था लेकिन नियम कानून का उल्लंघन कर उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसको लेकर ईडी ने भगवानपुर थाना में बच्चा राय पर 18 नवंबर को केस भी दर्ज कराया था. अब उसी मामले को लेकर यह रेड चल रही है.
जानकारी अनुसार, बिहार टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय काफी रसूखदार भी माना जाता है. सियासी गलियारों में भी उसकी हनक चलती है. गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के बाद उसने जनवरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें कई माननीयों को आमंत्रित किया गया था. जिसके बाद अमित कुमार और बच्चा राय ने ईडी द्वारा जब्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)