पटना- पटना में बेखौफ अपराधियों ने सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए एक प्रॉपर्टी डीलर को सरे-आम दौड़ा दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान बेतौरा के रहने वाले सत्येंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव का है. बताया जा रहा है अपराधी तीन की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए थे.
मॉर्निंग वॉक पर निकले सत्येंद्र कुमार के ऊपर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में सत्येंद्र कुमार को लगभग 5 गोलियां लगी. इसके बाद अपराधियों को लगा की सत्येंद्र की सांसे शायद अभी भी चल रही जिसके बाद उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर के सिर पर पिस्टल रखकर आखरी गोली चलाई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही सत्येंद्र कुमार के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि बेतौरा रोड पर जब सत्येंद्र कुमार मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उस समय एक बाइक से आए तीन अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. अपराधियों ने जब फायर किया तो मिस फायर हुआ. उसके बाद डीलर भागने लगे तो अपराधियों ने दौड़ाकर उनको गोली मारी. छह से सात गोली चलाई गई लेकिन डीलर को तीन गोली लगी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूछताछ की जा रही है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)