मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है दो अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 38 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. मामला अहियापुर थाना के सहबाजपुर का है. लूट के वक्त कार्यालय में करीब 6 कर्मी मौजूद थे. लूट के बाद उन्होंने कॉल कर मामले की जानकारी अहियापुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है.
मिली जानकारी अनुसार जिस मकान में कार्यालय है, वह कार्यालय ऊपर के मंजिल में शिफ्ट हो रहा था. दो दिन के कलेक्शन का रुपया था. ये कम्पनी महिला समूह को जोड़कर लोन देने का काम करती है. उसी लोन के पैसे का कलेक्शन हुआ था, जो कार्यालय में पड़ा था.इसी दौरान दो अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद कैश ढूंढने लगे. कैश नहीं मिलने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद कार्यालय में रखा करीब 38 लाख रुपया लूट मौके से फरार हो गए.
मामले में नगर एएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लूट देर रात करीब 12 बजे की बताई गई है. घटना के वक्त कार्यालय में 6 कर्मी थे. उनसे पूछताछ की गई है. कर्मियों का कहना है कि दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लगभग 38 लाख की लूट हुई है. मामला संदिग्ध लग रहा है. कुछ युवक हिरासत में लिए गए हैं, उनसे पूछताछ चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)