गोपालगंज- गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि अचानक पूजा पंडाल में भगदड़ मच गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि भीड़ अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल दुर्गा पूजा मेले में सोमवार देर रात भीड़ अधिक होने से अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें दो महिला समेत एक छह साल बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद मृतकों ने परिजनों में कोहराम मच गया. 10 से अधिक लोगों घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि राजा दल पूजा पंडाल के थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिरकर दब गया था। बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी और भीड़ में दब गई। दोनो महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी रविन्द्र साह की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी और मांझा थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव निवासी दिलीप राम का 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल है.