रांची- आईडीटीवी इंद्रधनुष का वीडियो जर्नलिस्ट पतरस लकड़ा कल शाम से लापता है. जानकारी के अनुसार, पतरस लकड़ा बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे ऑफिस से घर के लिए निकला था. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. पतरस लकड़ा जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे कॉल लगाया. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों ने बरियातू थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी. इधर पतरस लकड़ा का स्कूटी, हेलमेंट सहित अन्य समान चिरौदी पहाड़ के पास से बरामद हुआ है. शिकायत के बाद पुलिस पतरस लकड़ा की खोजबीन में जुटी हुई है.