यूपी- बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो दीवार फांदते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अखिलेश यादव जेपीएनआईसी स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान यहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सपा अध्यक्ष जब यहां पहुंचे तो मेन गेट पर ताला ज़ड़ा मिला, जिसके बाद अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ गेट पर चढ़ और उसे फांदते हुए अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कुछ पत्रकारों ने अखिलेश से कानून तोड़ने का सवाल पूछा तो अखिलेश ने कहा कि ‘आपको भारी बजट मिलता होगा इसलिए आप ये सवाल कर रहे हैं. पर आज का सवाल यह है कि हर साल यहां पर समाजवादी लोग आते हैं जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए तो फिर आज ये क्यों हुआ. यहां पर सरकार क्या छुपाना चाहती है ये बड़ा सवाल है.’
अखिलेश ने कहा कि अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं थे कि किसके कहने पर उन्हें यहां जाने से रोका जा रहा है. यह कहां की परंपरा है कि प्रतिमा पर फूल डालते हैं, माल्यार्पण करते हैं तो इन लोगों को क्या तकलीफ है? सरकार को क्या दिक्कत है. म्यूजियम पर जाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत है. क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है. क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो हमे उसकी परमिशन लेनी पड़ेगी?
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सरकार कानून लाई थी कि जो पब्लिक संपत्ति को नुकसान होगा, वो उस व्यक्ति से वसूला जाएगा और अभी एक सड़क खराब बनी थी, तो दोषियों से सरकार ने वसूलने का काम किया और आज जब जेपीएनआईसी बर्बाद हो रहा है. समाजवादियों का म्यूजियम बर्बाद हो रहा है. आपका गोमती रिवर फ्रंट बर्बाद हो रहा है. सरकार को इसकी भी भरपाई करनी चाहिए और जो बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं उन्हें अपने वेतन से इसकी भरपाई करनी चाहिए.’