पटना- बिहार में अवैध शराब, अवैध रेत खनन, सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाने वाले और साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका ईजाद किया है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे लोगों में जागरूकता तो बढ़ेगी ही साथ ही अपराधियों तक पहुँचने में भी मदद मिलेगी.
दरअसल, पुलिस अवैध शराब, अवैध रेत खनन, सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाने वाले और साइबर धोखाधड़ी करने वालों की सूचना देने वालों को पुलिस अब इनाम देगी. इनाम की यह राशि 25 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक हो सकता है.
राज्य के गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में मंगलवार एक पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जनता, विशेषकर गुप्त मुखबिरों की भूमिका महत्वपूर्ण है. पुलिस उन लोगों को पुरस्कृत करेगी जो अवैध रेत खनन में शामिल अपराधियों, अवैध शराब बेचने वाले, साइबर अपराधियों, नफरत और माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले व्यक्तियों/संगठनों को पकड़वाने में मदद करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आदेश के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) 3 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन अगर इनाम 3 लाख रुपये से ज्यादा है तो अंतिम निर्णय डीजीपी की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग द्वारा लिया जाएगा. आदेश में कहा गया है, इसी तरह, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) 1 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं. एसपी 25,000 रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं.