आरा- आरा में बेखौफ अपराधियों ने एक होटल संचालक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्यूंकि देर रात होटल में लिट्टी और मुर्गा ख़त्म हो गया था. घटना चरपोखरी बाजार की है. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग अनिल की दुकान पहुंचे. आनन-फानन में उन्हें चरपोखरी पीएचसी ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे बाइकसवार दो लोग होटल पहुंचे. उन्होंने होटल संचालक को लिट्टी और मुर्गा खिलाने को कहा. इसपर होटल संचालक अनिल साह ने बताया कि होटल में लिट्टी और मुर्गा खत्म हो गया है. इसके बाद बदमाशों ने अनिल साह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
इस बीच एक बदमाश ने बंदूक निकालकर अनिल को गोली मार दी. इसके बाद वे तत्काल गिर पड़े. इतने में अपराधी बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकले. वहीं इस मामले पर एसपी कुमार ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि टीम बनाकर अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)